Bihar Politics: "सरकार चलाने में सक्षम नहीं CM नीतीश, नौकरशाह ले रहे फैसले", तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर हमला
Monday, Dec 09, 2024-11:18 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार चलाने में सक्षम नहीं रह जाने से सभी फैसले नौकरशाह ले रहे हैं, जिससे राज्य में पूरा शासकीय परिद्दश्य बिगड़ गया है।
'अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'
यादव ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री कुमार सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं और वे पूरी तरह से नौकरशाहों पर निर्भर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में नौकरशाह फैसले ले रहे हैं, जिससे राज्य का पूरा परिदृश्य खराब हो गया है। राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को उठा रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
राजद नेता ने कहा, ‘‘आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से पहले दो-तीन दिनों तक बीपीएससी का सर्वर काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण हजारों छात्र अपने फॉर्म दाखिल नहीं कर पाए।'' उन्होंने मांग की कि बीपीएससी का सर्वर तीन दिनों के लिए फिर से खोला जाना चाहिए ताकि वे छात्र अपने फॉर्म भर सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों पर लाठीचार्ज करने के बजाय नीतीश सरकार को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए काम करना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में NDA को बड़ा झटका, चुनाव से पहले 2 दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ।। Bihar Politics
