BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के तेजस्वी, बोले- यह नीतीश सरकार के अहंकार और तानाशाही का प्रतीक
Saturday, Dec 07, 2024-11:22 AM (IST)
Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने और उनके साथ प्रशासन की बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा की। उन्होंने कहा कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP)-नीतीश सरकार के अहंकार और तानाशाही का प्रतीक है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ की तथाकथित दिखावटी ‘संवाद' यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें कि क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है? क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है? क्या सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को पुन: उपलब्ध करवाना असंभव है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की मांग करना अनुचित है? आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है। बता दें कि बिहार लोक सेवा अयोग (BPSC) की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।