BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा

Friday, Dec 06, 2024-12:57 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल, 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 

गौरतलब है कि बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है। इस परीक्षा में चार लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इस बार आयोग की ओर से 2035 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। अभ्यर्थियों की मांग है कि एक शिफ्ट और एक पाली में बीपीएससी की परीक्षा ली जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाए। परीक्षा में किसी प्रकार का नॉर्मलाइजेशन ना हो।

वहीं इसको लेकर बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा नाॅर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बीपीएससी सचिव ने आगे बताया कि परीक्षा में चार प्रश्न पत्रों के सेट इस्तेमाल किए जाएंगे। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इसके रंग भी अलग-अलग होंगे। हालांकि परीक्षा में किसी एक सेट का ही यूज किया जाएगा। 

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम को पत्र लिखा था। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की थी कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में लिया जाए जिसमें पेपर लीक नहीं हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static