BPSC Exam: 70वीं BPSC परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, मुंगेर DM ने कहा- परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं

Wednesday, Dec 11, 2024-11:29 AM (IST)

मुंगेर: बिहार में मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बीपीएससी के आगामी 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं है।  

10,337 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिलाधिकारी सिंह ने स्पष्ट किया है कि मुंगेर जिले में 25 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 10,337 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ।12:00 बजे दोपहर से परीक्षा शुरू होगी। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रातः: 11:00 के पहले हर हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सिंह ने बताया कि आयोग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए गए हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से कदाचार मुक्त परीक्षा देने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static