ITI परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से वसूलते थे पैसे...पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा; सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

Saturday, Aug 02, 2025-12:55 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को छापेमारी कर साल्वर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रह्मपुर मोहल्ला स्थित आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में छापेमारी कर नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा निवासी धीरज कुमार सिंह, रिविलगंज थाना अंतर्गत इनई गांव निवासी संतोष कुमार गुप्ता, जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी रोहित कुशवाहा एवं मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी बुजुर्ग गांव निवासी रणधीर कुमार विद्यार्थी को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह आईटीआई परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे वसूल रहा था। जिनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल सेट, 12 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड तथा पैन कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static