बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 14 गिरफ्तार - बायोमेट्रिक में चल रहा था खेल

Monday, Jul 21, 2025-10:09 AM (IST)

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चल रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर आरोपी बायोमेट्रिक धोखाधड़ी में शामिल थे, जो असली अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे थे।

तकनीकी टीम की मुस्तैदी से फंसे आरोपी

शेखपुरा के एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाला एक रैकेट सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने बिना देर किए कई परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की।

जांच में यह सामने आया कि कई परीक्षा केंद्रों पर नामित बायोमेट्रिक कर्मी उपस्थित नहीं थे, बल्कि उनकी जगह किसी और को बैठाया गया था। इन फर्जी बायोमेट्रिककर्मियों का काम था – सॉल्व किए गए पेपर को असली परीक्षार्थी तक पहुंचाना, ताकि वह नकल कर सके।

गिरफ्तारियों के बाद सामने आया मास्टरमाइंड

पूछताछ में जब गिरफ्तार लोगों से गहराई से जानकारी ली गई, तो पुलिस को रैकेट के मुख्य सरगना तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस ने इस मास्टरमाइंड की भी गिरफ्तारी कर ली है। अधिकारी के अनुसार, यह एक संगठित गिरोह है जो परीक्षा के दौरान कदाचार फैलाने में जुटा हुआ था।

गिरफ्तार 14 लोगों में से दो परीक्षार्थी हैं जबकि शेष 12 लोग सरगना के गिरोह से जुड़े सदस्य हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस के एक्शन पर एसपी देंगे पूरी जानकारी

इस मामले में और अधिक जानकारी देने के लिए शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी सोमवार, 21 जुलाई 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पुलिस अभी इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है और अन्य जिलों से भी कनेक्शन की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static