Patna News: डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग, पटना में सड़कों पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी...पुलिस ने हिरासत में लिया
Friday, Aug 01, 2025-04:40 PM (IST)

Patna News: बिहार स्टूडेंटस यूनियन ने सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग करते हुए राजधानी पटना में आज मार्च निकाला।
राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों छात्रों ने गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से फ्रेजर रोड स्थित डाकबंगला चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान छात्र लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे थे ताकि राज्य की प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर मिल सके।
इस मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि बिहार पहले ही बेरोजगारी और पलायन से पीड़ित है, ऐसे में अगर सरकार डोमिसाइल नीति नही लागू करती है तो छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी रहेगा। पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया, "कुछ प्रदर्शनकारियों को गांधी मैदान के पास पुलिस ने हिरासत में लिया, जब उन्होंने सड़कें खाली करने से इनकार कर दिया।" हालांकि, बाद में नौकरी चाहने वालों को रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग बिहार में लंबे समय से चल रही है ।