बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: दिल्ली में आयोजित एंबेसडर्स मीट में कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, सम्राट चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
Sunday, Dec 08, 2024-06:37 PM (IST)
पटना: उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आगामी 9 दिसंबर को नई दिल्ली में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 एंबेसडर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी होंगे। इसके अलावा, माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा एवं उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी सहित राज्य के अन्य विभागों जैसे 11, लेबर, आदि के सचिव और पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी बिहार में ईज. ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने वाली विभाग केंद्रित विभिन्न पहलों और नीतियों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों के एंबेसी को न्योता भेजा गया है, जिनके एंबेसडर्स व अन्य उच्च पदाधिकारियों के उपस्थिति की संभावना है। इनमें अमेरिका, रूस, जापान और यूएई जैसे प्रमुख देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में प्रमुख ट्रेड संस्थाओं जैसे इंडो. जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, TPCI, FIEO, AEPC, यूएस. इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूके. इंडिया बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान, उद्योग विभाग द्वारा बिहार में हाल के वर्षों में लागू की गई प्रमुख पहलों, नई नीतियों और निवेश के अनुकूल माहौल पर विस्तृत प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतिनिधियों को राज्य में निवेश के अवसरों और औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया जाएगा। यह कार्यक्रम 19-20 दिसंबर 2024 को पटना में आयोजित होने वाले बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।