आरिफ मोहम्मद खान के मार्गदर्शन में नई ऊंचाई हासिल करेगी उच्च शिक्षा- सम्राट चौधरी

Tuesday, Dec 31, 2024-12:05 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रदेश के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा नई ऊंचाई प्राप्त करेगी।

सम्राट चौधरी ने सोमवार को खान का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खान के कुलाधिपति-सह-राज्यपाल का पद सम्भालने से राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर सुधारने का अभियान तेज होगा। चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, संविधान, संसदीय परम्परा और इस्लाम के गहन अध्येता खान अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करते रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अरबी फारसी विश्वविद्यालय, उर्दू अकादमी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का किशनगंज कैम्पस और इस्लामिक रिसर्च सेंटर जैसे जो भी अध्ययन केंद्र विकसित किए हैं, उन्हें खान के मार्गदर्शन में नई ऊंचाई मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static