Bihar Governor Oath: आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, CM नीतीश भी रहे मौजूद

Thursday, Jan 02, 2025-01:25 PM (IST)

पटना: आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने गुरुवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

PunjabKesari

समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई राज्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। खान इससे पहले केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया है, जिन्हें अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

PunjabKesari

सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा था, "मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static