पटना पहुंचे बिहार के नवनियुक्त गर्वनर आरिफ मो. खान, 2 जनवरी को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
Tuesday, Dec 31, 2024-09:24 AM (IST)
पटना: बिहार के मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को पटना पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि खान 2 जनवरी 2025 को राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे।
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसकी मुझ पर गहरी छाप है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।''
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर खान का स्वागत किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल ही में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जबकि खान को बिहार भेजा गया है जो केरल के राज्यपाल थे।