बीपीएससी मुद्दे पर पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, 12 को बिहार बंद का किया ऐलान
Tuesday, Jan 07, 2025-12:35 PM (IST)
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने एवं अनियमितताओं की जाँच के संदर्भ में आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले में सरकार से गहराई से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। बता दें कि राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते समय सांसद के साथ प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू , राघवेन्द्र कुशवाहा, फैजान अहमद, उपस्थित थे।
राज्यपाल ने भी निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग की। साथ ही सिपाही भर्ती घोटाले की जांच और इसमें शामिल लोगों की संपत्ति की जांच की भी अपील की। वहीं राज्यपाल ने भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
12 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान
पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह बंद छात्रों और जनता को न्याय दिलाने के लिए है। उन्होंने स्कूल-कॉलेज बंद रखने की अपील की ताकि आंदोलन में छात्र-छात्राएं शामिल हो सकें। उन्होंने छात्रों और जनता से अपील की है कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें और 12 जनवरी को बिहार बंद को सफल बनाएं। उनका कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ बीपीएससी के छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे बिहार के भविष्य की है।
पीके पर साधा निशाना
राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुद्दे से भटककर अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के प्रति समर्थन व्यक्त किया और कहा कि संघर्ष करने वाले नेताओं को ही जनता का समर्थन मिलना चाहिए।