"नए साल में बनाएंगे नई सरकार, बिहार से खत्म करेंगे बेरोजगारी और पलायन"- तेजस्वी यादव

Thursday, Jan 02, 2025-12:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नए साल में बिहार में नई सरकार बनाएंगे और बेरोजगारी व पलायन को खत्म किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को पढ़ाई, दवाई, और कार्रवाई वाली सरकार की जरूरत है, जो जनता की सुनवाई करे और राज्य को देश के अव्वल राज्यों में शामिल करे।

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "नए साल में बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है। अब एक नई सरकार और नई सोच के साथ बिहार को आगे बढ़ाना होगा।" उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को "पुराने बीज" की तरह बताते हुए कहा कि अब समय नए ब्रांड और नए बीज का है, जिससे बिहार की नस्लों का भविष्य बेहतर हो सके।

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और समर्थन से बिहार को प्रगति की राह पर ले जाया जाएगा। उन्होंने इस साल को बदलाव का साल बताते हुए बिहार के विकास का सपना साझा किया। वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static