'नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं", लालू यादव ने CM को दिया ऑफर..अब तेजस्वी ने बताई अंदर की बात
Thursday, Jan 02, 2025-01:22 PM (IST)
पटना: बिहार की राजनीति में लालू यादव के बयान ने खलबली मचा दी है। दरअसल लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है और उनको भी खुला रखना चाहिए। वहीं इस बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है।
तेजस्वी ने किया खुलासा
इधर जब तेजस्वी यादव गुरुवार को बिहार के राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, तो पत्रकारों ने लालू यादव के इस बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत कराने के लिए ऐसा बोला।
वहीं इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। वह 20 साल से सत्ता में हैं। अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है। इसलिए, नीतीश जी और राजग के जाने का समय आ गया है।