दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को बताया 'जाहिल और बेरोजगार', कहा- जिनके पास कोई काम नहीं, वह...

Tuesday, Sep 24, 2024-04:40 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें 'जाहिल और बेरोजगार' कहकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री की एक बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर तेजस्वी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद जायसवाल ने यह विवादित बयान दिया।

'नौकरशाह अगर मालिक का बात नहीं मानेगा, तो...'
जायसवाल ने कहा, "नौकरशाह अगर मालिक का बात नहीं मानेगा, तो किसका बात मानेगा? तेजस्वी हमको थोड़े सिखाएंगे कि क्या काम करना है और क्या नहीं करना है। यह मुख्यमंत्री का निर्देश था कि कौन अधिकारी बैठक में आएगा और कौन नहीं आएगा। तेजस्वी का इसमें कोई काम नहीं है।"

'तेजस्वी एक जाहिल और बेरोजगार आदमी'
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा, "तेजस्वी एक जाहिल और बेरोजगार आदमी है, जिनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं।" बता दें कि दिलीप जायसवाल के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और विपक्ष की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static