'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर बोले दिलीप जायसवाल- इससे देशवासियों को होगा फायदा, लाखों करोड़ों रुपए का खर्च बचेगा
Tuesday, Dec 17, 2024-02:34 PM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कहा कि इससे सबसे ज्यादा फायदा देशवासियों को होगा। लाखों करोड़ों रुपए का खर्च बचेगा। राजनीतिक पार्टी के नेता सालों भर चुनाव ही लड़वाते रहते हैं। सभी दल के नेताओं को सिर्फ एक ही काम रहता है इलेक्शन लड़ाओ। इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन आएगा तो सभी सरकार स्थिर होकर अपना काम कर पाएगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा की है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अलग-अलग स्टेट में ऐसे ही होता है कि महिलाओं के लिए कुछ से कुछ बोलकर वोट ले लो । महिलाओं को एनडीए सरकार पर ही भरोसा है। जनता को या मां बहनों को पता है कि वादा निभा सकते हैं तो वो मोदी ही निभा सकते है।
बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' बिल पेश किया, जिसे बहुमत से लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है।