"आग में घी डालने का काम कर रहे हैं तेजस्वी", दिलीप जायसवाल बोले- विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना....

Friday, Dec 06, 2024-04:10 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बीपीएससी (BPSC) अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswhi Yadav) के द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा कि तेजस्वी यादव का काम है आग में घी डालना, विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है। विपक्ष का काम है कि सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना। 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम है पता लगाना कि पूरे बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है, वहां घी डालने का काम कर रहे हैं। जनता उनको पहचान गई, जनता बेनकाब करेगी। इसी तरह जो भी करेगी सरकार करेगी। अभ्यर्थी के पक्ष में सरकार काम कर रही है, सरकार को सोचना है उनका काम ही है कि सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना।

तेजस्वी यादव द्वारा यह कहने कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे..पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा और आपका बेटा प्रतिपक्ष का नेता इतना पढ़ा होता तो उसको चपरासी की नौकरी नहीं मिलती, जो आदमी स्वयं अपने जीवन में मौका मिलने पर पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने का काम नहीं किया। लेकिन अगर पिता जी का सहारा नहीं होता तो आज राजनीति में नहीं होते, पिताजी के नाम के सहारे हैं और काम में वह फेल हो गए इसलिए वह तेजस्वी नहीं वो फैलस्वी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static