"जमीन अतिक्रमण करने वाले चैन की नींद नहीं सो पाएंगे" बोले दिलीप जायसवाल, जो गलत करेगा, भुगतेगा सजा

Friday, Dec 06, 2024-02:16 PM (IST)

पटना: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को प्रदेश संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। वहीं बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत की। जमीन सर्वे को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा, जिन्होंने अतिक्रमण किया है, वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा। दिलीप जायसवाल किसी का भी गला छोड़ने वाला नहीं है। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी।

दिलीप जायसवाल ने कहा, बिहार में 130 साल बाद जमीन का सर्वे हो रहा है। यह आसान नहीं है, बल्कि बड़ी चुनौती है। विपक्षी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की लेकिन यह भूल गया कि राजस्व मंत्री कौन है। उन्होंने कहा कि अब तक 75 लाख परिवार स्वत: घोषणा के साथ अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर चुका है। अब मार्च तक इसे अपलोड किया जाना है। इसके लिए कोई अफरातफरी नहीं है। आराम से कागज तैयार करके सर्वे का काम करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाने के तेजस्वी यादव के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा, माननीय मुख्यमंत्री जी की यात्रा होती है तो सभी विभागों के प्रधान सचिव और महकमा साथ चलता है। सरकार की पूरी टीम साथ होती है। यह सब तेजस्वी जी की समझ के बाहर की बात है कि जो बजट दी गई है, वह किस चीज के लिए है। उन्होंने कहा कि यात्रा पूरा होने दीजिए, तेजस्वी जी कहेंगे कि बजट कम ही था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static