बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ पटना में BJP का आक्रोश मार्च, दिलीप जायसवाल बोले- स्थिति और बिगड़ सकती है

Tuesday, Dec 10, 2024-08:29 AM (IST)

पटना: पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में जोरदार आक्रोश मार्च निकाला। प्रदेश भाजपा कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आयोजित इस मार्च में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए।

इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा, "बांग्लादेश में बच्चों और हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रही हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि बांग्लादेश सरकार ने इसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।"

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हाल के दिनों में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनकी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई जा रही है, जिसके खिलाफ भारत सहित बिहार में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static