"लूटतंत्र से सत्ता में आना चाहते हैं लालू यादव", BJP प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा- इंडी गठबंधन के सभी दल लोकतंत्र विरोधी

Saturday, Nov 30, 2024-10:59 AM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने बैलेट पेपर से मतदान कराने वाले लालू प्रसाद के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद बिहार को एक बार फिर लूटतंत्र की राह पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन, बिहार अब पीछे मुड़कर देखने वाला नहीं है।  

'लोकतंत्र में लूटतंत्र की वापसी कभी नहीं होगी'
मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लालू प्रसाद चाहते हैं कि फिर से बैलेट पेपर से मतदान हो, जिससे बूथ लूटकर फिर से सत्ता हासिल कर सकें। लेकिन, अब बूथ लूटने के दिन लद गए। और राजद और उसके सहयोगियों को बिहार में कभी सत्ता की कुर्सी नसीब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग वह दिन नहीं भूले हैं, जब मतपेटियां बदल दी जाती थी और लालू जी कहते थे कि बैलेट बॉक्स से जिन्न निकलेगा। अब न तो कभी बैलेट बॉक्स से जिन्न निकलेगा और न कभी सत्ता में राजद की वापसी होगी। लोकतंत्र में लूटतंत्र की वापसी कभी नहीं होगी।      

'लालू जी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि असल में राजद और कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के सभी दल लोकतंत्र विरोधी हैं। ये बंदूक की नोंक पर लोगों से वोट हासिल करना चाहते हैं। लेकिन, ये अब कभी नहीं होगा। बूथ लूटने की लालू जी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। देश में ईवीएम से ही मतदान होगा और पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से ही सरकार बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static