Bihar Politics: "महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं", लालू यादव के बयान पर दिलीप जायसवाल का पलटवार
Wednesday, Dec 11, 2024-12:20 PM (IST)
पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का बयान महिलाओं का अपमान है और यह उनके सोचने के तरीके को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं के प्रति ऐसी गलत टिप्पणी करना उचित नहीं है और यह उनकी पुरानी आदत का हिस्सा है।
'विपक्षी दलों में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर असहमति'
जायसवाल ने कहा, "लालू जी क्या बोलते हैं और क्या सोचते हैं, यह समझना मुश्किल है। इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से लेना आवश्यक नहीं है। महिलाओं के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है और इसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।" ममता बनर्जी के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि विपक्षी दलों में राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर असहमति है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन दलों को लगता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में गठबंधन करना डूबने जैसा है, इसलिए वे अब अलग-अलग नई रणनीतियां बना रहे हैं। विपक्षी खेमे में खिचड़ी सरकार का माहौल है, और यह बहुत दिनों तक टिकने वाला नहीं है।
दिलीप जायसवाल ने विपक्षी एकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह गठबंधन केवल सत्ता हासिल करने का जरिया है, न कि देशहित में काम करने का। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व को मजबूत बताते हुए कहा कि जनता विपक्ष के इस नाटक को भली भांति समझती है।