"इंडी गठबंधन की बारात में तेजस्वी की हैसियत एक बैंड वाले जैसी", BJP प्रदेश प्रवक्ता का RJD नेता पर तंज

Tuesday, Dec 10, 2024-10:53 AM (IST)

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र (Prabhakar Kumar Mishra) ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि यादव 'इंडी गठबंधन' के नेतृत्व को लेकर आजकल बहुत फड़फड़ा रहे हैं लेकिन सच है कि ‘इंडी' की बारात में तेजस्वी की हैसियत एक बैंड वाले से ज्यादा कुछ नहीं है।

"इंडी गठबंधन घमंडियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा"
प्रभाकर मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी हार के बाद ‘इंडी' गठबंधन में सिर फुटौव्वल की स्थिति है। हार की हताशा इतनी गहरी है कि नेतृत्व को लेकर घमासान मचा है। कोई किसी का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है। असल में इंडी गठबंधन घमंडियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इनका घमंड सातवें आसमान पर है। घमंड ही इनके विनाश का कारण बनेगा। 

"इंडी गठबंधन का नामोनिशान जल्द ही मिटने वाला"
मिश्र ने कहा कि इंडी गठबंधन का नामोनिशान जल्द ही मिटने वाला है। इंडी गठबंधन के नेता हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने में जुटे हैं। इंडी गठबंधन का नेतृत्व चाहे कोई करे, जनता इस गठबंधन को पूरी तरह नकार चुकी है। इंडी के हार का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इसका अस्तित्व जल्द ही खत्म हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भी करारी हार तय है। बिहार की हार इंडी गठबंधन के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static