''नौकरी के बदले जमीन हड़पने वालों के वादों पर जनता को भरोसा नहीं'', उमेश कुशवाहा का RJD पर करारा तंज
Tuesday, Dec 10, 2024-09:47 AM (IST)
Bihar Politics: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तंज कसते हुए कहा कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर गरीबों और असहायों की जमीन लिखवाने वालों के 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर जनता कभी भरोसा नहीं करेगी।
उमेश कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि सरकारी खजानों में सेंधमारी कर अपनी तिजोरी भरने वाले कभी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते हैं। जबकि यह सर्वविदित है कि राजद ने 15 वर्षों के अपने शासनकाल में सबसे अधिक गरीबों को लूटने और प्रताड़ित करने का काम किया। सत्ता में आकर लूट मचाना और विपक्ष में बैठकर झूठ फैलाना विपक्षी पाटिर्यों का स्वभाव बन चुका है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में बिजली का आना एक उत्सव के रूप में देखा जाता था। 15 वर्षों के शासन में राजद ने कभी गरीब के घरों तक बिजली पहुंचाने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया लेकिन आज प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 23 से 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। प्रति व्यक्ति बिजली की खपत भी 70 यूनिट से बढ़कर अब 360 यूनिट हो चुकी है।
कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता ने प्रदेश के कोने-कोने में बिजली पहुंचाने का काम किया और हम आज पूरे गौरव से कह सकते हैं कि बिहार से लालटेन युग की समाप्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हाथों में लालटेन लेकर झूठ फैलाने वालों का भी 2025 के चुनाव में राजनीतिक खात्मा हो जाएगा।