"एक राष्ट्र एक चुनाव BJP का एजेंडा", बोले CM हेमंत, भाजपा बहुमत से कोई भी फैसला लेने में सक्षम

Friday, Dec 13, 2024-10:10 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रस्तावित 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक को  भाजपा का अपना एजेंडा करार दिया और कहा कि उनके पास बहुमत है और वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं। सीएम सोरेन ने कहा, उनके पास बहुमत है; वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं...यह उनका अपना एजेंडा है। वे अपने एजेंडे पर काम करेंगे, हम अपने एजेंडे पर काम करेंगे। 

बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा ने बृहस्पतिवार को ‘एक देश, एक चुनाव' के अपने प्रमुख मुद्दे को लागू करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी।

वहीं कैबिनेट की मंजूरी के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्णय को भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में एक मील का पत्थर बताया। "कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी की इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों के व्यापक स्पेक्ट्रम से परामर्श करने के लिए सराहना करता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है," पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। 

गौरतलब है कि सितंबर में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 100 दिनों के भीतर एक साथ लोकसभा, विधानसभा, शहरी निकाय और पंचायत चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कोविंद की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट में सिफारिशों का विस्तृत विवरण दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static