नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव : दिलीप जायसवाल
Saturday, Dec 21, 2024-08:49 AM (IST)
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता होंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तथा वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। डा. जायसवाल ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख नेताओं की जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर हुई बैठक के बाद यह घोषणा की।
"एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा"
वहीं, उमेश कुशवाहा ने भी कहा कि‘2025 फिर से नीतीश'को साकार करने के लिए बैठक में रणनीति तय की गई। इसे लेकर बैठक में एनडीए के सभी पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे। जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से सभी जिलों में एनडीए के घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में इसके लिए रणनीति तय की गई। 15 जनवरी से होने वाले सम्मेलन में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पांचो दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उसे किस प्रकार क्रियान्वित करना है उसकी विस्तृत रूपरेखा तय करने पर चर्चा की गई। उन्होंने तमाम किस्म की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश कुमार ही हमारे चेहरा रहेंगे। एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा।
"नीतीश कुमार के नेतृत्व पर किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं"
भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होने की बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार आगे बढ़ेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में चुनाव होगा। वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक मोहन भागवत का यह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर वे कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
"तेजस्वी यादव केवल फेसबुक और सोशल मीडिया के नेता "
जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल कर बात करने के सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव केवल फेसबुक और सोशल मीडिया के नेता हैं। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि वो अभी बिहार से वीडियो कॉल कर रहे हैं। पता नहीं कब विदेश निकल जाएं। दिलीप जायसवाल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आपको न्याय बिहार सरकार ही दिलवाएगी। तेजस्वी यादव से कोई उम्मीद नहीं रखें।