Tej Pratap Yadav: 2025 में इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, खुद बताया कारण

Monday, Dec 09, 2024-04:33 PM (IST)

वैशाली: राजद नेता तेज प्रताप रविवार को एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए हाजीपुर के जोहरी बाजार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैं ही लडूंगा। चुनाव लड़ने का दावा ठोकते हुए उन्होंने कहा कि मैने महुआ में सड़क बनवाया है, अस्पताल बनवाया है, महुआ का विकास करवाया हैं। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में तेज प्रताप यादव हसनपुर के विधायक हैं। साल 2015 में महुआ से ही उन्होंने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत की थी। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए। साल 2020 के चुनाव में उन्होंने यह सीट मुकेश रोशन के लिए खाली कर दिया और खुद हसनपुर से चुनाव लड़ जीत दर्ज की। वहीं 2022  नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में  तेज प्रताप को वन एवं पार्यावरण मंत्री बनाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static