तेजस्वी यादव को शांभवी चौधरी का करारा जवाब, कहा-"बिहार में सोशल मीडिया के नेता नहीं चलेंगे"

Monday, Sep 23, 2024-09:37 AM (IST)

पटना: बिहार में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करके नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब इसी बीच समस्तीपुर से सांसद और लोजपा (आर) की नेता शांभवी चौधरी ने तेजस्वी द्वारा सोशल मीडिया पर की जाने वाली ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में सोशल मीडिया के नेता नहीं चलेंगे।
 
"बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होता"

सांसद शाम्भवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो अपराध हो रहे हैं, वे संगठित अपराध नहीं हैं। अगर आप कह रहे हैं कि जंगलराज है, तो आपको इसके खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बैठकर ट्वीट करने से कुछ नहीं होता है। आप सोशल मीडिया के राजा बने हुए हैं, लेकिन बिहार में ऐसे नेता नहीं चलेंगे।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा ली गई गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को केवल औपचारिकता बताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static