नालंदा में हैवानियत की हद! युवती की बेरहमी से हत्या, पैरों में ठोकी 12 कीलें
Thursday, Mar 06, 2025-10:06 AM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक युवती की निर्मम हत्या की गई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतका के दोनों पैरों में 12 कीलें ठोकी गई हैं। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हाइवे किनारे जंगल में मिला शव, इलाके में सनसनी
घटना हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव की है। बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने हाइवे किनारे जंगल के पास एक युवती का शव देखा। मृतका ने लाल रंग की नाइटी पहनी थी और एक हाथ पर पट्टी बंधी थी। शव देखने के बाद लोगों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कुछ इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि युवती की कहीं इलाज के दौरान मौत हो गई होगी और शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया होगा।
पुलिस जुटी जांच में, सोशल मीडिया पर खोजबीन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया और आसपास के थानों से संपर्क कर युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, शव को सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
हत्या या नरबलि? तंत्र-मंत्र से भी जुड़ा हो सकता है मामला!
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से युवती के हाथ में पट्टी बंधी थी, उससे लगता है कि शायद इलाज के दौरान उसकी मौत हुई होगी और उसे पुलिस केस से बचने के लिए यहां फेंका गया होगा। वहीं, कुछ लोग इसे जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या नरबलि से जोड़कर भी देख रहे हैं। इस मामले में प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।