वैशाली में दर्दनाक हादसा: पिकअप की ठोकर से मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा

Thursday, Feb 27, 2025-09:37 AM (IST)

वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महज दो साल के मासूम (2-Year-Old Child) की मौत हो गई। घटना महिसौर थाना क्षेत्र (Mahisaur Police Station) के महिपुरा गांव (Mahipura Village) की है। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप (Uncontrolled Pickup) ने घर के दरवाजे पर खेल रहे युवराज कुमार (Yuvraj Kumar) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता की पहचान किशन कुमार (Kishan Kumar) के रूप में हुई है।

दरवाजे पर खेलते-खेलते छिन गई जिंदगी

परिजनों के अनुसार, युवराज घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही अनियंत्रित पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मासूम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद वहां अफरातफरी मच गई। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बिना देर किए पिकअप का पीछा कर उसे रोक लिया और चालक को खदेड़कर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: 
Bihar Weather Forecast: बिहार में आज बरसेंगे बादल, इन 8 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

बिहार में पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, CM ने किया 'लोगो' और 'शुभंकर' का अनावरण


गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई

गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक (Pickup Driver) की जमकर पिटाई कर दी और वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही महिसौर थाना पुलिस (Mahisaur Police) मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन (Investigation) की जा रही है।

मृतक युवराज दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग (Demand for Justice) की है कि आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static