देर रात आर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे 3 युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, उड़े परखच्चे; 2 की दर्दनाक मौत

Thursday, Dec 04, 2025-10:42 AM (IST)

Road Accident: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि के मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मंगलवार की देर रात को आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान झखरा बाजार के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू कुमार (20) और ऋषि कुमार (19) के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में घायल रविरंजन कुमार को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static