बेटी के रिश्ते का किया विरोध तो आशिक ने करवा दी पिता की हत्या, 1.50 लाख में दी सुपारी...पटना में वकील हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

Wednesday, Jul 16, 2025-11:24 AM (IST)

Lawyer Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज इलाके में 13 जुलाई को अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर लिया और शूटर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज के मोहम्मदपुर निवासी और पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता जितेंद्र कुमार 13 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे अशोक राज पथ पर एक चाय की दुकान के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि अपराधी एक चाय की दुकान पर अधिवक्ता के आने का इंतजार कर रहे थे। अग्रिम भुगतान के बाद, उन्होंने दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दिया और भूमिगत होने की कोशिश की, लेकिन पटना पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

बेटी के आशिक ने करवाई हत्या
इस मामले में पटना एसएसपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वकील की हत्या की साजिश खुद उनकी बड़ी बेटी के प्रेमी मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू ने रची थी। वकील की बड़ी बेटी के प्रेमी सोनू ने जितेंद्र कुमार की हत्या के लिए अपने गुर्गों को किराए पर लिया था क्योंकि वह उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शादीशुदा और एसी मैकेनिक सोनू ने शूटर आदित्य कुमार और अनुरंजन कुमार को हत्या के लिए 1.5 लाख रुपये देने का वादा किया था। 10 हजार रुपए की अग्रिम राशि का भुगतान किया गया, जिसके बाद उन्होंने दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया। सोनू ने गिरोह को आश्वासन दिया था कि मामला शांत होने पर बाकी रकम का भुगतान कर दिया जाएगा।

8 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी ने कहा, "पटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य कुमार मुख्य शूटर था, जिसने जितेंद्र को तीन गोलियां मारी थीं और अपराध के दौरान अनुरंजन कुमार बाइक चला रहा था।" पटना पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई एक चोरी की बाइक और मामले से जुड़ी अन्य सामग्री के अलावा एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन और पांच ज़िंदा कारतूस जब्त किए हैं। शर्मा ने कहा, "मृतक वकील की बेटी से अभी और सुराग के लिए पूछताछ की जा रही है। उसने 2022 में आरोपी सोनू से कोर्ट मैरिज की थी और कुछ दिनों तक उसके साथ रही थी। जितेंद्र के विरोध के कारण, वह मोहम्मदपुर में अपने पिता के घर रह रही थी। हत्या के मामले में उसकी भूमिका अभी तक जांच में सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static