Ghatsila By-Election: 2 नहीं अब 3 के बीच मुकाबला...घाटशिला उपचुनाव के लिए JLKM ने उतारा अपना उम्मीदवार

Saturday, Oct 18, 2025-11:45 AM (IST)

Ghatsila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और झामुमो के बाद अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने रामदास मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

तीनों में से किसके सिर जीत का सजेगा ताज
बता दें कि पहले भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतारा है तो यह मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। देखना ये है कि तीनों में से किसके सिर जीत का ताज सजेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा।

मालूम हो कि नयी दिल्ली में 15 अगस्त को रामदास सोरेन के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बीते बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को घाटशिला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। बाबूलाल सोरेन ने 2024 का विधानसभा चुनाव इस सीट से लड़ा था, लेकिन वह रामदास सोरेन से 22,464 मतों के अंतर से हार गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static