''केंद्र सरकार को गरीबों से मतलब नहीं, वे सिर्फ हिंदू- मुसलमान की राजनीति करती है'', वक्फ एक्ट में संशोधन को लेकर बोले तेजस्वी

Monday, Aug 05, 2024-05:43 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी में है। इसको लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बात समझने की जरूरत है। केंद्र सरकार जनहित के काम नहीं करती। उन्हें ना गरीबों से मतलब है ना बेरोजगारी से मतलब है। अच्छी शिक्षा मिले,अच्छी चिकित्सा मिले.. इससे केंद्र सरकार को कोई मतलब नहीं है। बिहार जैसे गरीब राज्यों में उद्योग लगे कारखाने लगे इसकी चिंता नहीं है। 

"हिंदू मुसलमान करके अपनी राजनीति करना चाहती है केंद्र सरकार"
तेजस्वी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार केवल धुर्वीकरण करके, हिंदू मुसलमान करके अपनी राजनीति करना चाहती है। भाजपा के लोगों को पहले बताना चाहिए कि जो आरक्षण हमने बढ़ाया उसे वे 9वीं अनुसूचि में क्यों नहीं डाल रहे? क्या कारण है... और बिहार में आपने वादा किया था विशेष राज्य का दर्जा देने का इसका क्या हुआ? 

डीएमके नेता के बयान पर तेजस्वी ने कही ये बात 
वहीं डीएमके नेता एसएस शिवशंकर के राम पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई विषय नहीं है, कौन क्या व्यक्तिगत बात करता है इससे हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है। हर किसी का विश्वास का मामला है। धर्म को लेकर जो बहस छिड़ जाती है इस तरह के बयान से सब लोगों को बचाना चाहिए। अगर किसी की बात से किसी को ठेस पहुंचता है तो ऐसी बात नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static