प्रधानमंत्री के जमुई दौरे से पहले तेजस्वी ने पूछे कई सवाल, कहा- 10 वर्षों में कितने कारखाने लगवाए?

4/4/2024 12:01:22 PM

पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि गुरुवार को बिहार में एनडीए के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर करेंगे। वहीं उनके जमुई दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि आशा है आप मुद्दों की बात कर, बिहारवासियों को 10 वर्षों का हिसाब-किताब देंगे। 

तेजस्वी ने यादव सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री जी, कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि:-
1. 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए?
2. 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया?
3. 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया?
4. 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी?
5. 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए? 

बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में पहली रैली होगी। रैली से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है। आज जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static