बिहार के छपरा में आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध मौत, कमरे में लाश छोड़कर भागे साथी और पति....मचा हड़कंप
Thursday, May 22, 2025-11:27 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक नर्तकी की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बिशुनपुरा गांव निवासी सूरज चौधरी की पत्नी अंजली चौधरी (18) अपने पति के आकेर्स्ट्रा ग्रुप में नर्तकी का काम करती थी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अंजली, ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ बनियापुर में किसी समारोह में शामिल होने गई थी। कल देर शाम उसके मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि ग्रुप के सदस्य अंजलि को घर में मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।