बिहार के जहानाबाद में बड़ी वारदात, घर के दलान में सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या...खून से लथपथ मिला शव; मचा हड़कंप
Friday, May 23, 2025-06:49 PM (IST)

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
खून से लथपथ मिला शव
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत मुरगांव का है। मृतक की पहचान गांव के ही 60 वर्षीय अशोक सिंह उर्फ सरदार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक सिंह प्रतिदिन घर के दलान में ही सोते थे। वह रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद दलान में सोने चले गए। जब मृतक की पत्नी सुबह उनको उठाने गई तो वहां पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। यह देखकर वह चीख पड़ीं और शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अशोक सिंह पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हत्या के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।