पैर काटा...सिर पर गहरे जख्म के निशान, बिहार में टोटो चालक की बेरहमी से हत्या; सड़क किनारे फेंका शव
Tuesday, May 20, 2025-03:33 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बहादुरपुर बाईपास रोड से आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बहादुरपुर मुहल्ला निवासी महेश शर्मा (30) के रूप में की गई है। वह टोटो चलाकर अपनी रोजी रोटी कमाता था।
हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर ई-रिक्शा ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पैर भी काट दिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।