सड़क किनारे जख्मी हालात में तड़प रहे थे मां-बेटे, मसीहा बनकर आए तेजस्वी यादव ने भिजवाया अस्पताल

Monday, May 12, 2025-11:28 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: बिहार के पटना में बख्तियारपुर के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में मां-बेटा घायल हो गए। दोनों सड़क किनारे बैठे दर्द से कराह रहे थे। इसी दौरान इस हादसे के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वहां से गुजर रहे थे। जब उन्होंने घायलों को तड़पते देखा, तो तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लोगों से की ये अपील

बता दें कि तेजस्वी ने खुद भी इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नेता प्रतिपक्ष ने 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुआ लिखा कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।

तेजस्वी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखें तो अविलंब उनकी सहायता करें तथा कई जिंदगियां बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि कई बार समाज की उदासीनता के कारण कई लोग गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में गुजर जाते है। हम सभी को मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए। ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static