प्यार, शादी और एक हफ्ते बाद मर्डर...प्रेमी ने पहले की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, फिर जमीन में दफनाया शव

Thursday, May 15, 2025-12:26 PM (IST)

Sheohar Crime News: बिहार के शिवहर जिले से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, यहां पर एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। फिर उसके शव को जमीन में दफना दिया और फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव की है। मृतक लड़की की पहचान कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रतनिया गांव निवासी जो मो. हफीजुद्दीन की 16 साल की बेटी नासेरी खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका नासेरी खातून हरियाणा में एक दुकान में काम करती थी। इस दौरान वह नरवारा गांव निवासी रोहित कुमार (25) से मिली। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। बाद में दोनों ने शादी कर ली। 26 अप्रैल को रोहित नासेरी खातून को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने नासेरी खातून से संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। इसके बाद परिवार वालों ने कटिहार के आजमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि युवक तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव का रहने वाला है। इसके बाद परिजन और आजमनगर पुलिस बुधवार को युवक के घर पहुंची तो वहां पर घर पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो आरोपी के घर के निकट मिट्टी का ऊंचा ढेर दिखा। पुलिस ने जब इस जगह से मिट्टी हटवाई तो पाया कि युवती का शव उसमें दफन था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static