बिहार में एक और मर्डर! भतीजी की शादी से 8 दिन पहले चाचा की हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ मिली लाश

Wednesday, May 14, 2025-02:21 PM (IST)

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। 

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पतरघट के जम्हरा घन्नी स्थान के समीप का है। मृतक की पहचान जिले के पतरघट पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी 55 वर्षीय मदन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में एक शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह की बेटी की 22 मई को शादी होने वाली थी। इससे पहले 18 मई को फलदान होना था, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static