हत्या या आत्महत्या? किराए के मकान में रह रहे नेपाली युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
Sunday, May 18, 2025-11:22 AM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक नेपाली युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बहादुरपुर मुहल्ला स्थित एक किराए के मकान में रह रहे एक नेपाली युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक शहर में फास्टफूड का दुकान चलाता था। जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया है।
इलाके में मचा हड़कंप
वहीं, नेपाली युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या...इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।