Bihar Election 2025: कपड़े फाड़े...सड़क पर लेट गए; टिकट ना मिला तो फूट-फूटकर रोए RJD नेता, लगाया ये आरोप

Sunday, Oct 19, 2025-05:04 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के लिए टिकट बंटवारे को लेकर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के आवास के बाहर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब टिकट न मिलने पर एक नेता फूट-फूटकर रोने लगे, अपने कपड़े फाड़ लिये और सड़क पर लेट गए।

मैंने अपने बच्चों की शादी तक टाल दी और...- Madan Shah।। Bihar Election 2025
मधुबन सीट (Madhuban Assembly Seat) से टिकट की उम्मीद लगाए (Bihar Election 2025) बैठे मदन साह (Madan Shah) ने आरोप लगाया कि उनसे टिकट देने के एवज में 2.70 करोड़ रुपये मांगे गए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। साह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लंबे समय से पार्टी से जुड़ा हूं। 2020 में मैंने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और बहुत कम अंतर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार से हार गया था। इस बार टिकट मिलने का पूरा भरोसा था। मुझसे कहा गया कि 2.70 करोड़ रुपये दो। मैंने अपने बच्चों की शादी तक टाल दी और रुपयों की व्यवस्था की। अब मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया हूं। कम से कम मेरे रुपये तो लौटा दें।''

राजद नेताओं ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है कि पार्टी के किसी पदाधिकारी ने उनसे टिकट के बदले रुपये मांगे थे। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मधुबन सीट पर राजद स्वयं उम्मीदवार उतारेगा या यह सीट गठबंधन के किसी सहयोगी दल को सौंपी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static