भोजपुरी स्टार पवन सिंह को इस मशहूर गैंग ने दी धमकी, कहा- सलमान खान के साथ मंच शेयर किया तो...
Sunday, Dec 07, 2025-04:42 PM (IST)
Pawan Singh Threat: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई, जिसमें पवन सिंह से कहा गया कि वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ किसी भी कार्यक्रम या मंच पर प्रदर्शन न करें। इसके साथ ही मोटी रकम की मांग भी की गई।
फैंस की चिंता बढ़ी
इस घटना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर उनके करीबी सूत्र सतर्क हैं। बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने से ठीक पहले पवन सिंह को यह धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। कॉल में कहा गया कि सलमान खान के साथ अगर मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाएंगे।
धमकी भरा कॉल आने के बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

