पप्पू यादव ने राबड़ी आवास पर लालू-तेजस्वी से की मुलाकात, पूर्णिया से महागठबंधन के हो सकते हैं उम्मीदवार

3/20/2024 10:53:06 AM

 

पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव मंगलवार देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। वहीं पप्पू यादव पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं।

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पूर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है। INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता। RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है।

वहीं पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे (तेजस्वी) मज़बूती के साथ सरकार बनाएं। लालू जी के साथ कभी कोई नाराज़गी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही है। लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static