NIT के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दो पन्नों में बयां किया दर्द, लिखा- 'मेरी सारी समस्या का समाधान मौत...'
Monday, Apr 21, 2025-02:02 PM (IST)

Patna NIT student suicide: राजधानी पटना से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां NIT के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र एक गंभीर बीमारी “हाइपरहाइड्रोसिस” से लंबे समय से जूझ रहा था, जिसके चलते वह परेशान रहता था। यही कारण रहा कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। वहीं छात्र की मौत के बाद परिवार और पूरा कैंपस गहरे सदमे में है।
मृतक की पहचान बिहटा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में पढ़ने वाले थर्ड ईयर के छात्र प्रशांत पाल (21) के रूप में हुई है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला प्रशांत कंप्यूटर साइंस का मेधावी छात्र था। रेलवे पुलिस ने प्रशांत का शव बिहटा स्टेशन से पश्चिम पाली हॉल्ट के पास पोल संख्या 572 /19 से बरामद किया। बताया जा रहा है कि प्रशांत एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा था, जिससे हाथ-पैरों से असामान्य रूप से पसीना आता है और जलन व दर्द की स्थिति बनी रहती है। वहीं इस बीमारी के इलाज के लिए प्रशांत के परिवार ने 20 लाख रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन कोई खास राहत नहीं मिल सकी।
"मेरी सारी समस्या और बीमारी का समाधान मौत"- प्रशांत
प्रशांत ने दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने बीमारी से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है। प्रशांत ने लिखा कि मेरी सारी समस्या और बीमारी का समाधान मौत है। उसने लिखा कि उसकी नींद, पढ़ाई और भविष्य सब इस बीमारी की वजह से बर्बाद हो चुके हैं। सुसाइड नोट में प्रशांत ने अपने पापा को दुनिया का सबसे बेस्ट पापा’ बताया और यह भी लिखा कि भविष्य में घर में किसी का नाम ‘प्रशांत’ न रखा जाए।