IIT-NIT शिक्षकों की सलाह से बिहार में तकनीकी शिक्षा को मिलेगी नई दिशा

Wednesday, Jul 30, 2025-09:43 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना अंतर्गत Technical Advisory group (TAG) की बैठक आयोजित की गई।

उल्लेखनीय है कि Technical Advisory group (TAG) का गठन मुख्य सचिव बिहार के अध्यक्षता में आयोजित दिनांक-04.02.2025 की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किया गया है। विभाग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के लिए अलग-अलग Technical Advisory group (TAG) का गठन किया गया है। इन Groups esa IIT, NIT ls B.Tech एवं M.Tech. उतीर्ण की शिक्षा प्राप्त करने वाले शिक्षकों को रखा गया है।

इन Groups का कार्य विभागान्तर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय/राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के लिए नये पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करना, छात्रों का क्षमतावर्धन तथा विभाग को तकनीकी परामर्श देना।

आज दिनांक-30.07.2025 को आयोजित बैठक में विभाग के समग्र विषयों पर चर्चा की गई एवं परामर्श का आदान-प्रदान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static