इन 5 जिलों में STF ने कर दी ब‍ड़ी कार्रवाई, जानिए कैसे किया अपराध का पूरा नेटवर्क साफ

Thursday, Jul 31, 2025-10:58 PM (IST)

पटना:बिहार में ‘कानून का राज’ की अवधारणा को जमीन पर उतारने के लिए STF की कार्रवाई जारी है। बीते एक महीने से बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक्‍शन मोड में है। जिसकी वजह से अपराधियों में हडकंप है। STF की ओर से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है। जिसका नतीजा है कि एक महीने के दौरान न सिर्फ अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया, बल्कि अंतरराज्यीय तस्करों के नेटवर्क को भी ध्वस्त किया है।

जुलाई महीने में एसटीफ ने की पांच बड़ी कार्रवाई 

बताते चलें कि बिहार पुलिस की ओर से जुलाई महीने में पांच बड़े अभियान चलाए गए। ये अभियान बिहार के अलग अलग जिले में ऑपरेट किया गया। एसटीएफ ने इस अभियान में 18 हथियार तस्‍कर और अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दर्जनों अवैध हथियार बरामद किए गए।

2 जुलाई – भागलपुर में गन फैक्‍ट्री का भंडाफोड़

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के रतिपुर दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस एक्‍शन के 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर किया गया। अपराधियों के पास से 4 देशी पिस्टल, 7 मैगजीन, 2 ड्रिल मशीन, 4 बेस मशीन, 1 गोली और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त किया गया।

8 जुलाई – मधुबनी में आर्म्‍स तस्‍कर पकड़ाया

मधुबनी के खजौली थाना के ईनरवां गांव में आर्मी इंटेलिजेंस को मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से दो आर्म्स तस्कर दबोचे गए। इनके पास से 1 देसी कार्बाइन, 3 देसी पिस्टल, 5 मैगजीन और 69 गोलियां बरामद हुईं।

11 जुलाई – हाजीपुर में मिली 50 से ज्‍यादा गोलियां

हाजीपुर के रेल परिसर से एसटीएफ की ओर से चलाए 5 आर्म्स तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 315 बोर की 50 गोलियां और एक फर्जी हथियार लाइसेंस मिला है। पुलिस का कहना है कि अभियान गुप्‍त सूचना के आधार पर चलाया गया। जिसके बाद इन दोनों हथियार तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया।

11 जुलाई – खगड़िया के दियारा में मिनी गन फैक्‍ट्री तबाह

वहीं, खगड़िया के मोरकाही थाना अंतर्गत कामाथान बहियार दियारा में एक और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 3 तस्करों को पकड़ा गया। पुलिस ने इस गन फैक्‍ट्री को तबाह कर दिया है। बहियार दियारा से 3 पिस्टल, 1 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 कट्टा, 7 मशीन, 2 ड्रिल और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं।

23 जुलाई – मुंगेर में पिस्‍टल और मैगजीन के साथ दो तस्‍कर गिरफ्तार

एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान मुंगेर में भी सफलता मिली है। रामनगर तालाब के पास से 2 तस्करों को पकड़ा गया। उनके पास से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद किए गए।

आपराधिक नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने उतरी एसटीफ

बताते चले कि आने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस सक्रीय है। पुलिस पुलिस के अधिकारी का कहना है कि हमारा यह अभियान जारी है। हमारा फोकस अब अपराध के नेटवर्क स्रोत और निर्माण ठिकानों को नेस्तनाबूद करना है। जिसमें हमें सफलता मिली है। हमने मिनी गन फैक्ट्रियों की धरपकड़ से राज्य में सक्रिय आर्म्स माफिया को करारा झटका दिया है। साथ ही दियारा में सक्रीय नेटवर्क भी पुलिस के निशाने पर हैं। इसके लिए पुलिस आधुनिक तकनीक का भी सहारा ले रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static