दरभंगा जिले के इस थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित, SSP ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

Friday, Jul 25, 2025-03:29 PM (IST)

Darbhanga News:  बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर थाना के थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार को निलंबित किया है।

रेड्डी ने बताया कि उनके द्वारा 24 जुलाई को पतौर थाना का औचक निरीक्षण किया गया था। औचक निरीक्षण एवं जांच के क्रम में थाना में संधारित पंजियों की जांच से स्पष्ट होता है कि थानाध्यक्ष द्वारा सिरिस्ता में संधारित पंजियों का संधारण सही ढंग से नहीं किया गया है एवं थाना अध्यक्ष का स्वंय सादे लिबास में थाना पर पाया जाना कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता एवं आदेशोंल्लघन को परिलक्षित करता है। 

उक्त बरती गई लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन के लिए थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static