"चुनाव की नहीं बल्कि विकास की चिंता करते हैं नीतीश कुमार", मुख्यमंत्री की तारीफ में मंत्री जमा खान ने गढ़े कसीदे
Sunday, Jul 28, 2024-05:30 PM (IST)
पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाते हैं और जीत उन्हें जनता दिलाती है।
'गरीबों की बात नहीं करता विपक्ष'
मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव की चिंता नहीं करते बल्कि विकास की चिंता करते हैं। नीतीश कुमार काम के नाम पर देश में जाने जाते हैं। विपक्ष सिर्फ अपने वोट के लिए राजनीति करता है, गरीबों की बात नहीं करता है। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है। मॉनसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं रहे। इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सदन में चर्चा हो रही थी वहां पर तेजस्वी नहीं पहुंचे। पक्ष और विपक्ष लोकतंत्र की मजबूती होती है और तेजस्वी पता नहीं कहां थे। तेजस्वी यादव बिहार को 2005 से पहले वाला बिहार बनाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के रहते हुए यह कभी नहीं हो सकता है।
बता दें कि 2024 में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर झारखंड चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इधर, बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल में होने वाले है, यहां पर भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।