मुंगेर में घर में चल रही थी मिनीगन फैक्ट्री, छापेमारी के बाद हुआ खुलासा; 2 सहोदर भाई समेत 5 गिरफ्तार
Sunday, Jan 26, 2025-02:10 PM (IST)
मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को मिनीगन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर दो सहोदर भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
5 शस्त्र कारीगर रंगे हाथ गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर अवैध शस्त्र कारखानों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस ने शनिवार को कंचनगढ़ गांव में शिवम कुमार यादव के घर छापेमारी की। मौके से पांच शस्त्र कारीगरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
2 मोबाइल फोन सहित शस्त्र निर्माण की अन्य सामग्रियां बरामद
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान शिवम कुमार यादव उसके भाई संकेत कुमार, सचिन कुमार उर्फ छोटू, मोहम्मद जावेद और संजय शर्मा के रूप में की गई है। मौके से एक बेस मशीन, एक अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा, पांच अर्द्ध निर्मित बैरल, एक हैंड ड्रिल मशीन, दो मोबाइल फोन सहित शस्त्र निर्माण की अन्य सामग्रियां बरामद की गई है। गिरफ्तार शस्त्र कारीगरों से पूछताछ की जा रही है।